नानपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र दो डॉक्टरों की पदस्थापना से मरीजों को मिला उचित उपचार, नागरिकों ने माना आभार

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर स्वस्थ केन्द्र पर दो मेडिकल ऑफिसर आने के बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केन्द्र होने से करीब 52 गांव के मरीज इस स्वास्थ्य केन्द्र से आश्रित है जहां खंडवा बड़ौदा रोड होने से आये दिन सड़क दुर्घनाग्रस्त मरीजो के साथ पुलिसकर्मियों को भी परेशानी होती थी जहाँ कुछ माह से मेडिकल आफिसर नही होने से अन्य जिलों में जाने को मजबूर रहते थे जिससे छोटी मोटी आपराधिक घटनाओं व एमएलसी के लिए पुलिसकर्मियों को भी जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता था। आज सीएमएचओ डॉ. प्रकाश धोके ने समस्याओं को गम्भीरता से लिया और डॉक्टरों की पदस्थापना उप स्वास्थ्य केन्द्र नानपुर में की।

डॉ. शिखा शर्मा व मदन गाड़रिया ने आज सेवाएं दी जिसमे ओपीडी के लिए आये मरीजो को उचित इलाज मिला। वही थाना प्रभारी त्रिलोक सिह बेस समेत नानपुर के सभी वर्ग रहवासियों ने डॉक्टरों की इस पोस्टिंग पर खुशी जाहिर की है।