दो दिन से नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक में धनराशि के अभाव में ग्रामीण व व्यापारी हो रहे परेशान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
ग्राम बड़ी खट्टाली में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में 2 दिन से धनराशि के अभाव में क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी भाई तथा व्यापारी बंधु व्यापक तौर पर परेशान देखे गए। इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने बैंक प्रबंधक सी एस डावर से जानकारी प्राप्त की उन्होंने बताया कि बैंक में 2 दिन से धनराशि की कमी होने से पर्याप्त भुगतान नहीं किया जा रहा है। जैसे ही ग्रामीण बैंक में अन्य बैंक से राशि प्राप्त होगी वैसे ही नियमानुसार विड्रावल एवं चेक का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने तहसीलदार अजमेर सिंह गौड से भी दूरभाष पर चर्चा की तहसीलदार ने बताया कि वह स्वयं तथा जोबट अनुविभाग के एसडीएम संकेत मालवीय स्वयं उक्त समस्या को निपटने हेतु सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि सोमवार से ग्रामीण बैंक में ग्रामीणों व व्यापारियों को चेक का भुगतान नियमानुसार प्राप्त हो। इस संबंध में शीघ्र ही अन्य बैंकों से संपर्क कर खट्टाली शाखा में राशि भिजवाने के प्रयास जारी है। ग्रामीण 2 दिन से बैंक में धनराशि के अभाव में काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं उनका कहना है कि उन्हें अपनी ही जमा राशि के लिए प्रतिदिन भटकना पड़ रहा है इस ओर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।