दादी के साथ झोपड़ी मे रहता है मनीष ओर कमलनाथ सरकार ने थमा दिया ₹ 21000 का बिजली बिल!!

- Advertisement -

फिरोज खान @ अलीराजपुर ब्यूरो चीफ


उसके मां बाप इस दुनिया मे नही है परिवार मे बचे है उसकी दादी ओर छोटा भाई .. खुद मनीष नाबालिग है ओर 8 वी पढाई के साथ दुकान मे मजदूरी करता है दादी भी मजदूरी करती है ताकी दो जून की रोटी की जुगाड होती रही .. घर मे एक बल्ब है इसके अलावा कुछ नही ओर इस बार जब मनीष के घर बिजली बिल आया तो उसे दिन मे तारे नजर आने लगे .. कमल नाथ सरकार ने उसके पिता स्वर्गीय दरियावसिंह के नाम पर जो बिल दिया है वह है कुल 20 हजार 900 रुपये का .. हालांकि बिल मे बीते महीने का बिल 877 रुपये है लेकिन पुराना बकाया 20 हजार 23 रुपये बताया गया है जबकि मनीष का कहना है कि पहले हर महीने करीब 150 रुपये का बिल आता था जो हम भर देते थे बकाया कैसै आ गया यह हमे नही मालूम .. विद्युत वितरण कंपनी मे जाने पर कहा जाता है कि बिल तो भरना ही पडेगा .. परेशान मनीष आज बीजेपी जिला मुख्यालय अलीराजपुर पहुंचा ओर वहां मोजूद प्रदेश प्रवक्ता ओर पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान ओर जिलाध्यक्ष किशोर शाह को अपना बिल दिखाया ओर अपने बेबसी बताकर इसका निराकरण करने के लिए मदद मांगी .. नागरसिंह चोहान ने कहा कि बिल अनाप शनाप दिए जा रहे है गरीबों को लुटा जा रहा है यह कमल नाथ सरकार असंवेदनशील हो चुकी है उन्होंने चेतावनी दी कि मनीष जैसै अन्य मामलो का निराकरण सरकार ने नही किया तो जिले मे बडा जन आंदोलन खड़ा किया जायेगा .. वही किशोर शाह ने कहा कि सरकार आदिवासियों ओर गरीबों पर अत्याचार कर रही है बीजेपी के राज मे किसी का भी शोषण नही किया गया बल्कि 24 घंटे बिजली दी गयी .. उन्होंने कहा कि अब जन आंदोलन किया जायेगा ।

)