त्योहार के दृष्टिगत ग्रामरक्षा समिति की बैठक हुई

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर ने आज ग्रामरक्षा-सुरक्षा समिति के बीच पुलिस थाना नानपुर में बैठक हुई संपन्न हुई जिसमें शनिवार को ईद मिलादुन्नबी और 6 दिसंबर आने से नगर में शांति के लिए एसडीओपी पुरोहित, तहसीलदार नानपुर, थाना प्रभारी ईश्वरसिंह ने बैठक लेकर कई सुझाव दिए। साथ ही नानपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वह कुछ भी पुलिस के जरूरत की बात कही। इसी के साथ ग्राम पंचायत को साफ सफाई के लिए की बात कही। वही आदिवासी संगठन के नवलसिंह मंडलोई ने शांति समिति की बैठक में कहा कि बाहरी लोगों द्वारा ही कस्बा की फिजा बिगाड़ी जाती रही है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए। कस्बे में सभी भाईचारे के साथ रहते हैं और यही हमारी परंपरा भी है। गौरतलब है कि शनिवार को हाट बाजार के दिन ईद मीलादुन्नबी का पर्व है और पुलिस को मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के लिए व्यवस्थाएं करनी है। शांति समिति की बैठक में आदिवासी संगठन के नवल मंडलोई, मुस्लिम समाज से अजीज शेख, चांद मामू, फिरोज खान, फिरोज शेख, नगर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश वाणी, घनश्याम माली, जितेंद्र वाणी, हितेंद्र माली, राकेश प्रजापत, विजय वाणी, प्रवीण, यूसुफ, राज, मनीष आदि नगरवासियों के साथ मीडिया कर्मी जितेंद्र (राज) वाणी, प्रदीप क्षीरसागर, राजेश, जितेंद्र मौजूद थे।