उपमंडी में किसान लेकर पहुंचे उपज हुई बम्पर आवक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
आज पारा का हाट बाजार होने से उपमंडी लगाई गई। उपमंडी लगाने की शासन की मंशा थी कि भावांतर योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। इसी के मद्देनजर आज सोयाबीन की अनुमान आवक 4000 क्विंटल की रही जिस का 2650 से 2950, कपास 300 क्विंटल 6600 से 7000, मंूूगफली 50 क्विंटल 4050 और उड़द 15 क्विंटल 3100 से 3311 रुपए तक बिका। व्यापारियों भाव में माल किसानों से खरीद किया जो नीलामी करने कृषि उपज मंडी के सहायक निरीक्षक सजीवन चारेल, नूरजी खडीया और मंदी निरीक्षक राजू परमार की उपस्थिति में किसानों का अनाज की बिक्री की गई जिससे किसानों को उनकी उपज का ही दाम मिले। मधुकर ट्रेडर्स के प्रकाश भाई तलेसरा, नगीनजी छाजेड़, सलीम आम्बावाले, गेंदालाल, मांगीलाल पंचाल, राकेश पगारिया आदि व्यापारियों ने नीलामी में अनाज खरीदी की गई जिससे किसानों के ऊंचे भाव में अनाज बिकने से चेहरे खिल गए।