जीप दुर्घटनाग्रस्त, विवाह समारोह में जा रहे एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी, बालिका की मौत

- Advertisement -

कमलेश जयंत की रिपोर्ट उदयगढ से 
  सोमवार रात जाम्बूखेड़ा में पूलिया के समीप मोड पर एक तूफान जीप असंतुलित होकर तीन पलटी खा गई। जीप में एक ही परिवार के लोग सवार थे, जो विवाह समारोह में शामील होने के लिए ग्राम माछलिया झीर जा रहे थे। दूर्घटना में 12 माह आयु की बालिका पार्वती पिता भद्दू किकरिया की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पंहुची 100 डायल व 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। दूर्घटना में मुकेश पिता इडा 28 वर्ष का एक पैर टूट गया तथा प्रदीप पिता माधु  4 वर्ष का सिर फट गया। प्राथमिक उपचार कर इन्हे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया गया। दीपेश पिता पातलिया (8 वर्ष) व मोतीसिंह पिता टंटया (20 वर्ष) के सिर में तथा निलेश पिता कमरू (14 वर्ष) के कमर पेट में चोट आई। जिनका उपचार जारी है। विवाह कार्यक्रम जहां खुशी के गीत और उत्साह का माहौल था वहां परिवार के सडक हादसे का शिकार होने के बाद मातम छा गया। मामेरा हेतु ले जाया जा रहा सामान भी रात की भागमभाग में खो गया। थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया की मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है..