डांडिया की धुन पर दाहोद में निकाली भगवान विश्वकर्माजी की भव्य शोभायात्रा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
सृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्माजी के जन्म जयंती के महोत्सव का आज दाहोद जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई, जिसमे दाहोद जिले के पंचाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दाहोद शहर की चेतना सोसाइटी में स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर नव युवक मंडल द्वारा आयोजित महोत्सव में सवेरे 5.15 बजे को भगवान विश्वकर्माजी का दूध, केसर आदि से अभिषेक किया गया। उसके बाद पूजा अर्चना के बाद 10 बजे के बाद फूलों से सुशोभित बग्गी में भगवान विश्वकर्माजी को बिराजमान कर बैंड-बाजे के साथ नाचते गाते और डांडिया की धुन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के अनाज मार्केट के गेट से बहारपुरा, पड़ाव, नेताजी बाजार, गांधीचौक, दौलतगंज बाजार, गौशाला से होते हुए चेतना सोसाइटी स्थित मंदिर पर पहुंची जहां समापन हुआ। शोभायात्रा मे पंचाल समाज की महिला मंडल द्वारा डांडिया रास शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही। साथ ही शोभायात्रा का जगह जगह पर स्वागत कार्यक्रम भी किए। इसके पश्चात पंचाल समाज की वाडी में समाज के महानुभावों ओर श्रोताओं द्वारा समाज की एकता और भगवान विश्वकर्माजी से जुड़ी जानकारियों से समाज के लोगों को अवगत कराया। बाद में दोपहर के बाद मंदिर में ध्वजारोहण के बाद भगवान को थाल और बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया गया था। इस पावन पर्व पर जिले में अलग-अलग जगह पर पंचाल समाज, कडिया, डबगर, सुतार आदि समाज एवं समाज के विविध मंडलों ने भी छोटे कार्यकमों का आयोजन कर भगवान विश्वकर्माजी के जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया गया।