जिले के छात्र गणवेश की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री बघेल को अवगत कराएंगे

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आलीराजपुर जिले में जिला प्रशासन की हठधर्मिता और लापरवाही की वजह से स्कूली छात्र-छात्राएं भारी परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं। कतिपय जवाबदार अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नही कर रहे हैं। इस समस्याओ को लेकर जिले के स्कूली छात्र गण जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल से मुलाकात करेंगे और अपनी ज्वलन्त समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि जिले में स्कूली छात्र-छात्राएं अपने आपको वर्तमान दौर में अभागा और अनाथ महसूस कर रहे है। यह सब जिले के जिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियों की वजह से हो रहा है। उन्होंने बताया कि यहां स्थित शासकीय महाविद्यालय के आदिवासी हॉस्टल, बालक छात्रावास में रसोइन की पूर्ति नहीं होने के कारण यहां निवासरत छात्रगणों को विगत 8 माह से भोजन सम्बन्धी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वयं को खाना बनाना पड़ रहा है।अधिकारियों को अनेक बार शिकायत की परन्तु सिर्फ अपमान मिला। इसके अलावा जिले में आधा शिक्षण सत्र बीत चुका है, इसके बाद भी नन्हे-मुन्ने बच्चों को गणवेश अभी तक नहीं मिले हैं। छात्रगण फटे हाल स्कूल में अध्ययन करने को विवश है।बच्चो की हक की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार हड़प रहे हैं।पटेल ने बताया कि जिले में व्याप्त अधिकारियों की इस अराजकता, मनमानी और धांधली के सम्बंध में छात्रगण जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल से मिलकर उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराएंगे।

)