विद्यार्थियों में बढ़ती नशाखोरी-व्यसनों से बचने के लिए डॉ.प्रमेय रेवडिया ने दी नसीहत

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

विद्यार्थियों में बढ़ती नशाखोरी और व्यसनो के उपयोग को देखते हुए जिला चिकित्सालय आलीराजपुर से आये डॉक्टर प्रमेय रेवड़ियां और टीम ने तम्बाखू ,गुटखा, सिगरेट आदि दुर्व्यसनों से बचने और जिनकी गलत आदतो के बारे मे छात्र छात्राओ को बताया । जो छात्र छात्राये सेवन कर भी रही हे तो आज से त्याग ने कि बात हाई सेकन्डरी चशे आजाद उत्कृष्ट विधालय मे कही ।साथ ही डा रेवडीया ने कहा हमारा काम हे आप लोगो को प्रेरित करे पर आपको अमल करना आपका दायित्व हे । इस सम्बन्द्ध में स्कुली छात्र छात्राओ को निबन्ध , चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित करवाने हेतु पुरुस्कार भी संस्था प्रभारी निलेश शाह को दिए गए । पूरा विद्यालय और इसके 100 गज का क्षेत्र तम्बाखू मुक्त क्षेत्र घोषित कर विद्यार्थियों और स्टॉफ को इनसे दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई । इस अभियान मे आज डाक्टर प्रमेय रेवडिया ने कन्या हाई स्कुल बरझर व चशे आजाद पब्लिक स्कुल मे भी पहुचकर छात्र छात्राओ को तम्बाखू गुटका सिगरेट का सेवन ना करने के बारे मे विस्तार से बताया गया ।
इस अवसर पर श्री राजशेखर कुलकर्णी , सिराजुद्दीन शेख़ , शाहीद शेख , मनोज सोनी , शेखर कुशवाह,रतन सिंह रावत ,आशीष सोनी , श्रीमती रेशम कनेश , रंजना भाभर और समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे । विशेष अतिथि बरझर के वरिष्ठ पत्रकार श्री फिरोज खान थे कार्यक्रम का संचालन महेंद्र गोयल ने किया।।