जिले के 78 हैण्डपम्प में सामान्य से अधिक पाया फ्लोराइड की मात्रा, बोरकुँआ, खण्डाला, खारकुँआ सबसे ज्यादा प्रभावित

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर के समाजकार्य विभाग के प्रभारी सहायक प्राध्यापक अमित गढ़ेवाल के मार्गदर्शन में समाजकार्य संकाय के कुल 60 विद्यार्थियों का दल फ्लोराइड जागरूकता अभियान में सहयोग कर रहा है। समाज कार्य विभाग के प्रभारी अमित गढ़ेवाल का कहना है, की जिले में चल रहे फ्लोराइड जागरूकता अभियान की अद्यतन जानकारी विगत 04 नवम्बर को राधिका आयंगर, डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन, कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा ईमेल पर उपलब्ध कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार अलीराजपुर ब्लॉक के कुल 86 ग्रामों के कुल 2699 हैण्डपम्प में से 1034 के पानी की जाँच की जा चुकी है। इसमें से 78 हैण्डपम्प में फ्लोराइड की मात्रा सामान्य से अधिक पाई गई है। ग्राम कोटबू में 12, बोरकुँआ में 11, खण्डाला में 10, खारकुँआ में 09, भँवरी में 05 और कवठु में 05 हैण्डपम्प फ्लोराइड की सामान्य से अधिक मात्रा वाले चिन्हित किये गए। जिन्हे पीले रंग द्वारा चिन्हित कर इनकी जीपीएस लोकेशन के साथ डिजिटल मेपिंग भी की गई है। विद्यार्थियों द्वारा इन पीले रंग वाले हैण्डपम्प के पानी को पीने के उपयोग में न लेने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। दिसम्बर माह के अंत तक कुल बचे हुए 1665 हैण्डपम्प की जाँच भी कर ली जाएगी। इनमे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलिराजपुर साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तत्परता से प्रयास कर रहे हैं। जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने भी इस कार्यक्रम की समीक्षा की और कार्यक्रम की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया ने समाजकार्य संकाय के विद्यार्थियों के सहयोग के लिए हर्ष व्यक्त किया।

)