जिला पत्रकार संघ अलीराजपुर की ग्रामीण इकाई का गठन, क्षीरसागर बने जिलाध्यक्ष, संगठन ने तय किया एजेंडा

- Advertisement -


अलीराजपुर जिला पत्रकार संघ की सम्बद्ध जिला इकाई जिला पत्रकार संघ ग्रामीण के गठन कार्यक्रम मे गुरुवार को जिले के 6 ब्लाक के 55 मीडिया कर्मी एकत्रित हुए। जिला मुख्यालय की जिला पत्रकार संघ इकाई के तत्वावधान में आयोजित हुआ इस गरिमामय कार्यक्रम में जिले के समस्त मौलिक व सीनियर पत्रकारों ने एकत्रित होकर अपनी एक जुटता साबित की। जिला पत्रकार संघ की ग्रामीण जिला इकाई में सहयोगी संचालन समिति में सर्वसम्मति से जिले के सबसे वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर गुप्ता मार्गदर्शक, संरक्षक जगराम विश्वकर्मा एवं अफजल खान, सूत्रधार अशोक ओझा व रघु कोठारी संयोजक विक्रम सेन एवं आशुतोष पंचोली, समन्वयक आशीष अगाल मनोनीत किये गए। साथ ही जिला क्रियान्वयन कार्यकारिणी में युवा पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनीष जैन, प्रेम गुप्ता, गणपत राठौड़, मनीष शुक्ला एवं आनंद शाह, महासचिव रमेश मेहता, सचिव फिरोज खान, जितेंद्र वाणी, संगठन सचिव राजेश जैन, सह सचिव सुजीत कुशवाह,कोषाध्यक्ष गोविंद माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष अतहर रिजवी, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र वाणी मनोनीत किए। वहीं नव मनोनीत कार्यकारिणी का हार फूलों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्व सहमति से ये भी तय हुआ की जिले के सभी छह ब्लॉक में क्रियान्वयन कमेटी गठित की जाएए जिसमे 5 पदाधिकारी व एक जिला प्रतिनिधि हो। इस निर्णय को अमलीजामा पहनाते हुए तत्काल प्रभाव से जिला अध्यक्ष प्रदीप क्षीरसागर ने अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष के लिए मनीष माली एवं उदयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के लिए खलील मंसूरी को मनोनीत किया, शेष चार ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति इसी सप्ताह की जाएगी। कार्यक्रम से पूर्व जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष आशीष अगाल, संरक्षक रघु कोठारी व अशोक ओझा, संयोजक आशुतोष पंचोली, प्रदीप क्षीरसागर, शफक्कत दाउदी, स्वरूप क्षीरसागर, रमेश मेहता, डॉ. रामेश्वर गुप्ता, जगराम विश्वकर्मा, रफीक कुरैशी, गोविंदा गुप्ता, गफ्फार खान, जितेंद्र वाणी, मनीष माली सहित संचालन कर्ता हितेन्द्र शर्मा एवं विक्रम सेन ने जिला पत्रकार संघ की अनिवार्यता व एकजुटता पर अपने विचार व्यक्त किए।

यह रहेगा संगठन का एजेंड़ा

इस मीडिया कर्मियों के लिए कार्ययोजना बनाई गई जिसमें जिले में पत्रकार साथियों के गरिमामयी सम्मान हेतु जिला पत्रकार संघ की दोनों इकाइयां कृत संकल्पित रहने, जिला पत्रकार संघ के सभी साथी पारिवारिक सद्भावना के साथ जरूरत पडऩे पर एकदूसरे की हरदम मदद करने, पत्रकार साथियों को राजनैतिक व प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोगी रवैया तथा सम्मान प्राप्त होए इस हेतु संघ अपनी प्रभावी भूमिका निभाने, जिले के वरिष्ठ पत्रकारों एवं मौलिक पत्रकार साथियों के विशेष सम्मान व महत्व के लिए संघ प्रतिबद्ध रहने, संघ के किसी भी सदस्य के साथ होने वाले किसी भी अवैध रवैये या अपमान जनक स्थिति में पूरा संघ संबंधित साथी के साथ एकजुटता से मदद करेगा और आरोपी के खि़लाफ़ पूरी ताक़त से खड़ा रहने की बात कही गई। इसी तरह शीघ्र ही संघ पत्रकार साथियों के हितार्थ भव्य कार्यक्रम आयोजित करने, संघ अपने साथियों की सूची जिला व ब्लाक स्तर के समस्त अधिकारियों को सौंपने, ताकी उनके संबंध प्रारम्भिक तौर पर पारस्परिक मित्रता बनी रहेगी। वहीं जिला मुख्यालय सहित 1 अन्य ब्लाक मे कतिपय गलत तत्व पत्रकारिता का नक़ाब पहनकर वाहनों से वसूली करते हुए अनेक अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं जो एक पत्रकार संगठन में प्रवेश कर गए हैए इनके नकाब शीघ्र उतारे जाएंगे। पत्रकारिता को शुचिता व जनहितकारी पवित्र उद्देश्य की बनाने की संघ हरसम्भव कोशिश करेगा।इसी के साथ आम्बुआ में पत्रकार सम्मेलन के नाम पर जिलेभर से अवैध वसूली करने वाले तत्व के कथित कार्यक्रम में कोई साथी नही जाएगा। इसके साथ आम्बुआ पत्रकार संघ का अन्य कोई साथी साथ में नही हैं न ही जिला पत्रकार संघ की दोनों इकाई के समस्त पत्रकार साथियों में से कोई साथ में है। जबरन के कार्यक्रम का संघ बहिष्कार करता हैं। जिले के समस्त ब्लाक में निरंतर नियमित बैठक जारी रहेगी तथा दोनों इकाई के जिलाध्यक्ष हर बैठक में वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ उपस्थित रहेंगे। इस हेतु कार्यक्रम तय करने पर सभी साथियों ने सहर्षता प्रकट की हैं। कार्यक्रम के अंत मे आभार आशीष अगाल ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गिरिराज मोदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
)