जिन पार्टी ने नोटंबदी लागू कि उस पार्टी पर 14 तारीख को मतदाता वोटबंदी लागू करे : ज्योतिरादित्य सिंधिया

- Advertisement -

दाहोद (गुजरात) से राजेन्द शर्मा व गुजरात से लौटकर फिरोज खान (बबलू) की खास रिपोर्ट-
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिएदाहोद जिले के घबराता व लिमखेड़ा में आये मध्य प्रदेश के स्टार प्रचारक ज्योतिराज सिंधिया ने लिमखेड़ा में विशाल जनसभा में मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस पाटजिले आपके के ऊपर नोटबंदी लागू की है। उस पार्टी पर 14 तारीख को वोट बन्द लागू करे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग दलितो की बात करते हे उनके नाम पर संसद में सत्र बुलाया। उनके नाम पर मध्यप्रदेश के महू में दर्शन करने गए। सिंधिया ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, गुना में दलितों को निवस्त्र कर पीटा था तब कहा गए मोदीजी सरदार पटेल की विरासत की बात करते है। सरदार पटेल वह लोग नहीं ले पाते है जो 100 फीट की मूर्ति बनाए सरदार पटेल की विरासत वही ले पाते है, जो उनके बताये रास्ते व सिद्धांतों पर चले । सिंधिया ने कहा कि ये राज्य ये प्रदेश बापू महात्मा गांधी का देश है। सरदार पटेल का देश है। इस विधानसभा चुनाव मे भाजपा के केन्द के 70 मंत्री भाजपा के 270 सांसद भाजपा के 450 विधायक और तो ओर 15 राज्यों के मुख्यमंत्री भी लगा दिए है कि विकास का माहौल कहां गुम हो गया? सिंधिया ने आगे कहा कि मोदीजी धर्म की बात करते है, जाति की बात करते है। हमारे पाटीदार समाज के नवजवानों को बेरहमी से पीटा गया। इसका जवाब मतदाताओं को देने को कहा। उन्होंने कहा कि मेरे देश के मध्यप्रदेश के सांसद आए हैं। कांग्रेस के नेता आपके बीच आये है, लेकिन मे उन सब को कहना चाहता हूं और लिमखेड़़ा की मेरी प्रिय जनता को भी कहना चाहता हूं मेरा रिश्ता मंत्री-संत्री से नहीं है,
हूं गुजरात नो जमाई छू-
मैं आज लिमखेड़ा के भोलेनाथ मंदिर पर भगवान के दर्शन करने का मौका मिला, जहां एक तरफ अलीराजपुर का झाबुआ अलीराजपुर मेरी जन्म भूमि है मेरी कर्मभूमि है, वही उसके बॉर्डर के इस पार अगर में आया हूं, तो मे दामद के रूप में आया हूं। आपका ओर हमारा सम्बन्ध पारिवारिक सम्बन्ध है। ये वो गुजरात है, जिस गुजरात मे सदेव देश का परचम राष्ट्र का परचम लहराया है। आज गुजरात मॉडल की बात की जाती है। वह गुजरात मॉडल वह विकास वह प्रगति एक व्यक्ति या एक दल कि भबुति नही बनती। वह गुजरात का विकास वो गुजरात की प्रगति गुजरात के 6.50 करोड़ रुपए जनता की मेहनत व परिश्रम का फल है । सिंधिया ने गुजरात में काग्रेस शासन का जिक्र करते हुए कहा कि गुजऱात मे 22 वर्ष पूर्व कांग्रेस की चिमन भाई पटेल की सरकार मे 16 फीसदी विकास में प्रगति आती थी याद करो माधवसिंह सोलंकी की सरकार मोदीजी, आनंदी बेन की सरकार विजय रूपाणी की सरकार जहां गुजरात साढे छह प्रतिशत विकास दर सिमट चुकी है, जहैां इन लोगो ने विकास की गति को थमा दिया। वही दूसरी तरफ गुजरात को रेनर ग्रस्त करार दिया जिस गुजरात में कांग्रेस शासन मे 1995 मे केवल 10 हजार करोड़ का कर्जा होता था। आज 22 साल बाद 22 गुणा बढ़ाकर 10 हजार करोड़ से 2 लाख 30 हजार करोड़ का कजे पर ला खड़ा किया यहा जनता किसान परेशान है। वही मोदी जी दिल्ली मे नही बल्कि विदेशों मे मस्त है। सिंधिया ने कहा कि में विश्वास के साथ कहता हूं कि गुजरात राज्य का गरबाड़ा हो या बोरसद हो जब तक कोई नेता नही आएगा जब तक कोई चुनाव न हो। प्रदेश में पंछियो की तरह नेता आएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रत्याशी व पूर्व मंत्री मप्र सुलोचना रावत ने भी भाजपा की सरकार पर कई आरोप लगाते हुए 14 तारीख को पंजे पर मुहर लगाने की विनती की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश भाई तड़वी, प्रदेश काग्रेस उपाध्यक्ष सुलोचना रावत, युवा नेता युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विशाल रावत, रमेश भाई गोदिय, सीके मेड़ा, रायसिंह रावत, जयसिह ङांगी, रमेश पटेल, बाबू, पुणा भाई बारिया, भुरसिंह ङामोर, रूपा काका, ब्रजेश भाई भडवाड़, रमेश भुरिया, विमल तावेड़, कला वहनिया, भरत वहनिया, माधुसिह तडवी, मनीष जोशी, जोबट राजा परमार, डॉ.बशीर, भूपेन्द चौहान भाबरा, लक्ष्मीनारायण राठौड़, बरझर इरशाद खान बरझर, ताहेरी अली बरझर, सोमला बारिया बरझर, ब्रजेश साहू विशेष रूप से मौजूद थे।