चक्रेश जैन हत्याकांड: मीडियाकर्मियों की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो

- Advertisement -

आलीराजपुर। आलीराजपुर प्रेस क्लब के आव्हान पर प्रभारी कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश राज्य में मीडिया के विभिन्न संचार माध्यमों में कार्यरत पत्रकारों के उत्पीडऩ का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हाल में सागर जिले में कार्यरत पत्रकार साथी चक्रेश जैन को जलाकर मार दिया गया। आरोपी, जो कि एक शासकीय विभाग का अधिकारी है उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर ये हैरतअंगेज अपराध को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के लिए बाकायदा एक षडय़ंत्र रचा गया, जिसमें आहत पत्रकार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में उलझाया गया और फिर रहस्यमय परिस्थितियों में जलाकर खत्म कर दिया गया। उक्त घटना को घटित हुए पर्याप्त समयावधि निकल चुकी है लेकिन सागर पुलिस प्रशासन किसी तरह की प्रभावी कार्रवाई अभी तक नहीं कर पाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस पर भारी दबाव हैए जिसके चलते आरोपियों का संरक्षण किया जा रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि संपूर्ण पत्रकार जगत में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। उक्त घटना के प्रति राज्य शासन के रुख से भी सभी मीडिया साथियों में व्यापक असंतोष है। यह भी खेदजनक है कि आहत पत्रकार के परिवार को भरपूर आर्थिक सहायता मुहैया नही करवाई जा रही है।

यह हैं मांगे-
ज्ञापन के माध्यम से मीडिया के सभी साथियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बहुप्रतिक्षित पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलंब अंतिम रूप देकर विधानसभा के पावस सत्र में पारित कर उसे लागू किया जाए, पत्रकार चक्रेश जैन की दिल दहला देने वाली हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएए तथा आहत पत्रकार के परिवार को अतिशीघ्र अधिकतम आर्थिक सहायता स्वीकृत कर प्रदान की जाए। ज्ञापन देने के दौरान क्लब के महासचिव सुरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष यतेंद्र सिंह सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य वसीम राजा, राकेश चौहान, सोहेल कुरैशी, गौरव मैलाना, देवेन्द्र मीना आदि सदस्य उपस्थित थे।
)