ग्राम पंचायत अजंदा हुई खुले में शौच मुक्त, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक निकाली रैली

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
गुरुवार को अलीराजपुर ब्लॉक की जनपद पंचायत अजंदा के सुबह के सर्द माहौल में ग्रामीणों में हर्ष का नजारा दिखाई दिया। कारण था ओडीएफ के प्रति जनपद पंचायत के ग्रामीण अपना वेरिफिकेशन टीम को अपना शौचालय दिखाने की उत्सुकता। इस दौरान ग्राम अजंदा में एक रैली निकाली गई जिसमें जनपद पंचायत में होस्टल के बच्चों सहित 150 लोग जिनमें पंचायतकर्मी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार, होस्टल अधीक्षक, पटवारी निगरानी समिति शामिल थे। गौरतलब है कि जनपद पंचायत सा 12 फलिये सहित 701 घर है, यहां अब तक सभी बड़ी निगरानी टीम वाली जनपद है। पंचायत के हर घर में शौचालय का निर्माण किया है और ग्रामीण इसका उपयोग भी ग्रामीण कर रहे हैं। वेरिफिकेशन का दौरान टीम को कहीं भी खुले में गंदगी दिखाई नहीं दी। इसी तरह स्कूल और आंगनवाड़ी में भी शौचालय है और इनका उपयोग किया जा रहा है। यह सब देखते हुए टीम वेरिफिकेशन कर जनपद पंचायत अजंदा को ओडीएफ करार दिया। ओडीएफ होने पर सरपंच सालमसिंह डावर, सचिव रमेश चंगोड़, सहायक सचिव माधोसिंह सोलंकी, पंच मगनसिंह देवड़ा, गणपत, थानसिंह, गुलसिंह, सरदार, प्रताप, रामसिंह, संकुल प्रभारी सबला सोलंकी ने हर्ष व्यक्त किया।