ग्रामीण बच्चों को मजदूरी के लिए ले रहा तीन पहिया टेम्पो पलटा, 15 बच्चे घायल

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज 9 बजे के आस पास एक टेम्पो को पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे टेम्पो के पलटने से 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना जामोद पेट्रोल पंप के समीप हुई जिसमें टेम्पो के समीप से ट्रैक्टर गुजरा तभी पीछे की ट्रॉली तीन पहिया वाहन के एक हिस्से में अटक गई और ट्रैक्टर, टेम्पो कुछ मीटर दूर खींचकर ले गया और उसके बाद टेम्पो पलट गया। नानपुर स्वस्थ केंद्र में इलाज के बाद अलीराजपुर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सभी छोटे छोटे बच्चे जो कि इन बच्चो की उम्र स्कूल जाने की है उन बच्चो को मिर्ची बीनने व कपास बीनने रोजाना ले जाया जाता है। बच्चे कल देश का भविष्य है आज रोजी रोटी के लिए भटक रहे है। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है 10 या 20 रुपए के लालच में एक छोटे से तीन पहिये वाहन में 50 से 60 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भेड़-बकरियों की तरह ले जाते है पर जिम्मेदार ध्यान नहीं देते।
यह हुए घायल-
मीरू खुमानसिंह, रेशमा प्रेमसिंह, पीरली मुकामसिंह, शीला मुकेश, महेश हेमला, शीला वेस्ता, मोहबाई डुडलसिंह, निलेश कैलाश, मनीषा दिनेश, साधना नरपत, संदीप प्रेमसिंह, मनीषा केरिया, गवरी छेंदू अरवीन सुरला सभी ग्राम तीती के रहने वाले हैं।