माली समाज का दीपावली मिलन समारोह में जुटे हजारों धर्मावलंबी

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
सागर वंशीय माली समाज व फुले ब्रिगेड युवा माली संगठन द्वारा आज दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें माली समाज अलीराजपुर द्वारा तुलसी विवाह-अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें वर-पक्ष की ओर से नानूरामजी माली, वधु पक्ष से रामलालजी माली बने एवं महाआरती का लाभ लाला माली को मिला। कार्यकम में नानपुर कुक्षी माली समाज को भी आमंत्रित किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, मकु परवाल, रतनलाल माली, मुखिया अलीराजपुर बुदिया माली, मुखिया नानपुर पूनमचन्द माली, अध्यक्ष कुक्षी सोमचन्द माली अध्यक्ष नानपुर रहे। सभी अतिथि का समाजजन द्वारा अथिति का स्वागत अभिनन्दन फूलमाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र समाज की बालिकाओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावत्रीबाई फुले की व भगवान श्रीकृष्ण की रंगोली रही जिसे समाजजन द्वारा सराहना की गई एवं पुरस्कृत भी की गई। पुरस्कार में पूनमचन्द माली कुक्षी गजानन (मनीष) माली नानपुर घनश्याम माली नानपुर फुले ब्रिगेड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि द्वारा समाज को युवाओं द्वारा ऐसे आयोजन की सराहना की गई व समाज के युवाओं को समाज को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही सामाजिक धार्मिक आयोजन करते रहे जिससे समाज का विकास होता रहे। कार्यक्रम पश्चात सभी आमंत्रित अतिथि समाजजन को के लिए सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि समाजजन का आयोजन को सफल बनाने के लिए हिम्मतलाल माली अध्यक्ष अलीराजपुर द्वारा आभार माना। कार्यक्रम में फुले ब्रिगेड युवा माली समाज संगठन अलीराजपुर का विशेष योगदान रहा।