गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं के लिए टीकाकरण व टैगिंग कार्य शुरू

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत (एफ. एम. डी.) खुरपका एवम् मुहपका रोग टीकाकरण जिले के सभी गोवंशीय एवम् भेसवंशिय पशुओं में किया जा रहा है साथ ही यु.आई. डी टैगिंग ( कान में फूलचे ) की जा रही है व पशु स्वास्थ कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं यह कार्यक्रम 01/08/2020 से 15/09/2020 तक ( 45 दिवस ) चलेगा समस्त पशुपालको से अनुरोध है कि अपने -2 पशुओं में टीकाकरण व टैगिंग करवाएं lडॉ आर एल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में पशुपालन विभाग का अमला गाव गाव जा कर यह कार्य कर रहे है l( टीकाकरण करवाएं एवम् पशुओं को बीमारी से बचाए) इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ग्रामीणजन इसका लाभ भी ख़ुसी खुसी ले रहे है आगे आकर social distancing एवम् मास्क पहने हुए Covid -19 की गाइडलाइन का पालन करे l