गृह मंत्री ने पुलिस चौकी रंभापुर का वर्चुअल किया उद्घाटन

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

देशभक्ति जनसेवा वाक्य को सुशोभित करने वाले पुलिस जवान के लिए बुधवार नई सौगात लेकर आया रंभापुर में नवीन पुलिस चौकी भवन का शिलान्यास जिला मुख्यालय से ऑनलाइन लोकार्पण के द्वारा ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। ज्ञात है कि करीब 20 वर्ष से गांव में रंभापुर पुलिस चौकी भवन अपने गृह प्रवेश की बाट देख रहा था। उक्त अवधि में पुलिस चौकी जनजाति विभाग के शिक्षक क्वार्टरों में संचालित थी ग्रह मंत्री मिश्रा की एक विशेष पहल पर रंभापुर पुलिस चौकी भवन का भी उद्धार हुआ। इस अवसर पर ग्राम रंभापुर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पूजन अर्चना के साथ मंत्री जी के लोकार्पण करते सीटीआई कैलाश चौहान व रंभापुर चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत नवागत चौकी प्रभारी जयवीर सिंह चौहान सरपंच बाबूभाई गणावा समाजसेवी बसंत सिंह खतेडिया वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भूरसिंह भूरिया ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया ग्रामीणों ने लाइव प्रसारण में झाबुआ से मंत्री नरोत्तम मिश्रा व मंत्री हरदीप सिंह डंग का लाइव भाषण भी सुना रंभापुर पुलिस चौकी का उक्त नवनिर्मित भवन सौंदर्य वर्धक भी सुरम्य पहाड़ी पर होने से मनोहर दिख रहा है ।उक्त पुलिस चौकी से 40 गांव के ग्रामीण सुरक्षा हेतु जुड़े हैं वह अपराध मुक्ति का यही एक माध्यम है गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी मुकेश कटारा,पूर्व सरपंच गुमान पारगी, रायसिंह सहलोद, एलएस धमावत,भारत सिंह सांखला,प्रवीण कटोरा, तके सिंह नायक ,पंकज राका,निसार,अभय जैन, दशरथ सिंह कट्ठा,सुनील डाबी, सज्जन सिंह बाकलिया, दिनेश कुमावत, पुलिस स्टाफ शैलेंद्र रघुवंशी, सुनील डिंडोर, संजय भाबोर,बीजू जंगलसिंह मेडा। ग्रामीणजन ग्राम के सरपंच भी मौजूद थे सभी ग्रामीणजनों ने पुलिस स्टाफ को बधाई दी।