गुजरात मे फंसे मजदूरो को लाने का कार्य शुरू; देखिये ऐसे लाया जा रहा मजदूरों को …

- Advertisement -

फिरोज खान बबलू की ये रिपोर्ट

गुजरात राज्य में लाक डाउन की वजह से फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लाने का काम आज रात से जारी हो गया हे । जो विभिन्न जिलों के मजदूर गुजरात राज्य परिवहन की बसों में बेठे कर चांदपुर मप्र सीमा पर आकर 6 बसे खड़ी हे ।
आलीराजपुर के चांदपुर में गुजरात राज्य की परिवहन बसों से मध्यप्रदेश के मजदूरों को लाने का काम आज रात से होने लगा है।

विपक्ष में बेठे विधायक ने मजदूरों को लाने को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया था ज्ञापन-

आलीराजपुर के विपक्ष में बेठे दो विधायको ने गुजरात में लाकडाउन में फंसे मजदूरों को लाने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया था । साथ ही पुवॅ विधायक नागरसिंह चोहान ने सीएम से चर्चा की थी जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गम्भीरता से लेतै हुते गुजरात के सीएम से चर्चा की थी । जिसके चलते आज मप्र के आलीराजपुर , बड़वानी , कटनी , सीधी , उमरीया , उज्जेन , खण्डवा , बुरहानपुर , खरगोन , सहित अन्य जिलों के मजदूरों का मप्र के चांदपुर मे 6 बसों का आगमन भी होने लगा हे । गुजरात राज्य से आई एक बस में करीब 17 व्यक्ति बेठे हे । गुजरात की बस से उतर कर चांदपुर में स्वास्थ्य परीक्षण कर मप्र की बसो में बेठाकर उनके घर तक पहुंचाने की पुरी व्यवस्था जिला प्रशासन ने की हे । बताया जा रहा है की गुजरात राज्य से आज रात करीब 37 बसे आने की संभावना हे । जो फिलहाल अभी चांदपुर में 6 बसे गुजरात से आ चुकी हे । जिसकी माकुल व्यवस्था के लिए आलीराजपुर एसडीओपी , तेहसीलदार , आरआई , थाना प्रभारी वह सहस्टाप ने मोर्चा संभाला रखा हे।