प्रवासी मजदूरो को लाने के लिए प्रशासन ने बनाई पिटोल बॉर्डर पर व्यवस्था

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

लॉकडाउन के 1 महीना पूरा होने पर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं देश के अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों के लिए मध्यप्रदेश शासन सरकार पर चारों ओर दबाव बनने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुसार आज गुजरात से रात्रि में आने वाले मजदूरों के लिए मध्य प्रदेश सरकार एवं झाबुआ प्रशासन द्वारा हजार सैकड़ों की संख्या में तूफान जीप व बसों का एकत्रीकरण होना चालू हो गया है। वहीं देर रात्रि तक गुजरात की बसें गुजरात के मध्य प्रदेश की बॉर्डर तक यहां गुजरात में फंसे मजदूरों को छोडऩे के लिए पिटोल बॉर्डर छोडऩे आएगी। गुजरात में फंसे मजदूर जो कि यूपी-बिहार तेलंगाना एवं देश के अन्य राÓयों से होंगे उन सब को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है तथा उनके खाने और पानी पीने का इंतजाम भी झाबुआ प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अभी इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए झाबुआ एडिशनल एसपी विजय डावर, झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरजी शाक्य, एसडीओ शुक्ला, डीएसओ त्यागी सहित समस्त प्रशासनिक अमला एवं पिटोल के आसपास के पंचायतों के सचिवों के साथ यहां वृहद स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया कि कहां टेंट लगाना है कहां भोजन व्यवस्था करना है सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप कैसे करना है, स्क्रीनिंग करना है और जो गुजरात की बसें आएगी, कहां उतारेगी और मध्य प्रदेश की बसों में कैसे बिठाना है। उसका संपूर्ण जायजा लेकर तैयारियां करने लगे हैं। झाबुआ जिले एवं समस्त मध्य प्रदेश के लोगों के लिए राहत की बात है कि सरकार ने गरीब मजदूरों का संज्ञान लिया।

)