गणेश चतुर्थी पर 555 विवाह योग्य युवक-युवतियों की डिजिटल परिचय पत्रिका का होगा विमोचन

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
रतलाम। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के राठौर जीवनसाथी प्रकोष्ठ द्वारा 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर समाज के 555 विवाह इच्छुक युवक-युवतियों की डिजिटल परिचय पुस्तिका श्रीजी डिजिटल मधुर परिणय-3 का विमोचन होगा।
राठौर जीवनसाथी प्रकोष्ठ के मुख्य प्रदेश संयोजक लक्की राठौड़ बमनाला व जिला संयोजक चरण राठौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि इस डिजिटल परिचय पत्रिका में राठौर समाज के इंदौर, निमच, ग्वालियर, खरगौन , खंड़वा, आलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम जिले सहित संपूर्ण प्रदेश से विवाह योग्य युवक-युवतियों के बॉयोडाटा सम्मिलित किए गए हैं। इसमें 12 अगस्त से 25 अगस्त तक पंजीयन निर्धारित प्रारूप में 2 फोटो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से नि:शुल्क एकत्रित किये गए हैं। बॉयोडाटा पंजीयन कार्य में अंचल से जीवनसाथी प्रकोष्ठ के रतलाम तहसील संयोजक नितिन जी राठौड़, पिपलोदा तहसील संयोजक राहुल जी राठौड़, सैलाना तहसील संयोजक धर्मेंद्र जी राठौर, आलोट तहसील संयोजक अर्जुन जी राठौड़ एवं पूरे मप्र के प्रदेश, जिला, तहसील संयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोरोनाकाल में परिचय सम्मेलनों का आयोजन नहीं होने से राठौर समाज द्वारा तीसरी बार डिजिटल परिचय पत्रिका बनाई गयी है, जो कि समाज बंधुओं को घर बैठे व्हाट्सएप्प पर ही नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगी। इस पत्रिका के लिए सभी समाज बन्धुओ में उत्सुकता है।