खुद्दारी हो तो इस आदिवासी अंचल की ” शारदा” जैसी

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिऐ ” w s raja ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

नेत्रहीन " शारदा" को आशीर्वाद देते कलेक्टर शेखर वर्मा
नेत्रहीन ” शारदा” को आशीर्वाद देते कलेक्टर शेखर वर्मा

खुद्दारी हो तो आदिवासी अंचल अलीराजपुर की नेत्रहीन ” शारदा ” जैसी । जी हा जोबट तहसील के ” कंदा” गांव की रहने वाली ” शारदा” ने आज अपनी खुद्दारी की एक मिसाल कायम की है दरअसल आज से कुछ महीने पहले ” कंदा” गांव की नेत्रहीन बालिका ” शारदा”  अलीराजपुर के सहृदय कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” से मिली थी ओर अपनी पढाई को आगे बढाने के लिए आर्थिक समस्या बताकर मदद की गुहार लगाई थी इस पर कलेक्टर ने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद DD के जरिऐ की थी । इस सहायता को लेकर शारदा चली गई लेकिन आज अचानक वह अलीराजपुर ” कलेक्टोरेट ” परिसर मे आई । इस बार उसके हाथ मे मिठाई का डिब्बा था ओर वह कलेक्टर से मिलना चाहती थी । कलेक्टर ने भी उसे तुरंत तलब किया ओर बातचीत शुरु हुई । सभी अधिकारी उस समय चौंक गये जब नेत्रहीन शारदा ने बताया कि वह बैंक सेवा के लिए चयनित कर ली गई है ओर वह 10 हजार रुपये का ” DD ” वापिस लौटाने आई है उसने कलेक्टर को यह कहते हुऐ धन्यवाद दिया कि उन्होंने उसकी बहुत मदद की है  ओर वह आभारी रहेगी ।  ऐसा कहकर उसने कलेक्टर को 10 हजार का डीडी लौटा दिया । कलेक्टर शेखर वर्मा ने भी आशीर्वाद देते हुऐ शारदा से कहा कि कभी भी उसे उनकी ओर प्रशासन की आवश्यकता लगे तो वे सहयोग को सहज तैयार रहेंगे ।