खिलन पांचाल ने सीरियल से किया बॉलीवुड मे प्रवेश, जिले के कस्बे में मनाई खुशियां

May

गगन पंचाल@कल्याणपुरा

झाबुआ जिले के छोटे से कस्बे कल्याणपुरा से पांचाल समाज का बेटा खिलन पांचाल द्वारा सीरियल द्वारा बॉलीवुड मे प्रवेश
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में रहने वाले खिलन पांचाल ने चर्चा में बताया की प्राइवेट पढ़ाई के साथ साथ में अभी अपना मार्केटिंग का कार्य भी कर रहा हु ओर में बचपन से फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहता था। अपने विद्यालय ओर शादियों में धार्मिक आयोजनों मेंअपनी कला का प्रर्दशन करता रहता हु। मन मे हमेशा फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना नाम मेरे माता पिता, पांचाल समाज अपने गाँव का नाम अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ ओर एक मुकाम हासिल करना चाहता हु ओर इस इंडस्ट्री में आगे बड़के अपने समाज और धर्म के कार्य ओर गरीबो की मदद में योगदान देना चाहता हुुु। इसी सपने को लेकर माया नगरी मुम्बई गया , मेने सोनी टीवी के सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य में एक अपनी छोटी सी कला का प्रर्दशन किया थाऔर सोशलनेटवर्किंग साइड जैसे टिक टोक ओर अन्य में अपनी वीडियो बनाता रहता हूं ।मुझे इस फ़िल्म लाइन के बारे में जानकारी नही थी तब मेरे साथ चीटिंग भी हुई थी कुछ लोगों ने मुझे काम देने के बहाने लोग मुझसे पैसे मांगते थे और मैने कही जगह पैसे भी दिए थे। उसके बाद भी मुझे कोई काम नही मिला और जिन जिन को पैसे दिये थे उन लोगो ने फोन वगेरा सब बंद कर लिए थे और अपना पता भी गलत दिया। हालाकि में इसके बाद भी में उन चीजों का विरोध (ऑब्जेक्शन) भी नही कर पाता था क्योंकि बहोत बड़ा शहर था वहाँ कोई मेरी नही सुनता था। सब बोलते थे कल आना साब नही है ओर बोलते भी थे पैसे देदो गारंटी से काम मिलेगा। थक कर में सबको मना करता रहा और वापस सब छोड़कर अपने गाँव अपने घर आ गया और अपना वही पुराना मार्केटिंग वाला काम वापस करने लगा और वही कर रहा हु ओर पर अपने सपने को नही भूला पाया अपना प्रयास जारी रखा ।इसी बीच मुझे मिले एक मसीहा के रूप में सम्माननीय डायरेक्टर नीरज  जैन जिनको मैने अपनी प्रोफाइल उनको सेंड कर दी उसे उन्होंने देखा और अपने नए सीरियल में मेरा सिलेक्शन किया । यह जानकारी जैन ने मुझे दी और कहा कि मुझे जल्दी ही स्क्रीन टेस्ट के लिए मुम्बई आना पड़ेगा। उसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो इसी वर्ष के अंत नवम्बर माह में सीरियल की शुटिंग शरू हो जाएगी जिसकी तैयारी मुझे करने की बात कही जिसके लिये मुझे मुम्बई जाना पड़ेगा। उक्त सीरियल में 3 सीजन में होगा जिसके लगभग 351 एपिसोड होंगें जिसकी कहानी जो कॉलेज के पांच दोस्तो की कहानी है। यह खबर मिलते ही में बहुत खुश हूं मेरे परिजन ओर दोस्तो के अलावा मेरे पांचाल समाज के अलावा सभी लोगो ने अपनी ओर से मुझे शुभकामनाये दी खुशी जाहिर की। मेने अपनी जिंदगी में जो सोचा था वो कही ना कही पूरा होने वाला है में अपनी मेहनत और सभी के प्यार और स्नेह प्रयास से आगे बढ़ पाऊंगा।इस लाइन में आगे बढ़ने के लिये मेहनत करूँगा ओर अपने फेवरेट एक्टर्स अक्षय कुमार से मिलना चाहूंगा ओर मेरी जिंदगी में ये ख़ुशी का पल आया जिसके लिए में डायरेक्टर जैन  का उन्होंने मुझे एक मौका दिया धन्यवाद तहे दिल से।