खस्ताहाल में पहुंची जननी वाहन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत जननी एक्सप्रेस वाहन की हालत खराब बताई जा रही है विगत दिनों दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद वाहन मालिक की इसकी मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को कभी भी कोई जनहानि उठाना पड़ सकती है। करण सिंह रावत मुकेश कुलकर्णी सोहन रावत मुकेश मोर्य आदि ने बताया कि आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र में संचालित जननी वाहन एमपी 45, 0974 की हालत खस्ता है किसी दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है तथा गैस सिलेंडर भी टूटा हुआ है वाहन ठेके पर है तथा बताया जा रहा है ठेकेदार द्वारा पेटी कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से वाहन चलवाए जा रहे हैं वाहन चालक से पूछने पर उसने बताया कि वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना वाहन मालिक को कई बार दे दी जाने के बाद भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है वाहन की हेडलाइट कि किसी तरह बल्ब लगाकर चालू कर लिया गया है रात्रि में कभी भी अचानक जाना पड़ सकता है इस कारण लाइट ठीक कर ली है मगर शेष कार्य बाकी है वाहन मालिक भी वाहन देख गए हैं शायद दो-चार दिन में मरम्मत करा दी जाएगी क्षतिग्रस्त वाहन से प्रसव हेतु आने जाने वाली महिलाओं को कभी भी परेशानी उठाना पड़ सकती है प्रशासन को त्वरित ध्यान देना जरुरी माना जा रहा है।