ग्राम पंचायत भवन में लटका रहता है ताला कैसे मिले शासन की योजनाओं का लाभ

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

ग्राम पंचायत के कार्यालय नियमित नहीं खुलने से ग्रामीणों को परेशानी आ रही है। शासन के स्पष्ट आदेश है कि पंचायत सचिव नियमित रूप से पंचायत कार्यालय खोले। शासन के इस आदेश की जोबट विकासखंड के बड़ी खट्टाली पंचायत सचिव धज्जियां उड़ा रहे हैं। बुधवार को बड़ी खट्टाली का साप्ताहिक हाट बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने जरुरी काम व योजनाओं के लाभ के लिए पंचायत कार्यालय आते परन्तु कार्यालय पर ताला लगा लगा होने से कई देर तक इंतजार करने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव कभी कभी ही पंचायत में दर्शन देने आते हैं।

जब उक्त प्रतिनिधि ने पंचायत में जाकर स्थिति देखी तो कई लापरवाही सामने आई। ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली का कार्यालय दोपहर 12:15 बजे बंद पड़ा था तथा यहां सचिव नदारद थे। बाहर खड़े ग्रामीणों ने बताया की कार्यालय खुलने व बंद होने का समय तय नहीं है। कई बार लंबे इंतजार के बाद सचिव से भेंट हो पाती है। कार्यालय में सचिव नहीं मिलने से ग्रामीणों के कामकाज प्रभावित हो रहे है।