23 अप्रैल को यहां लगेगा स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने प्रचार प्रसार ग्राम एवं मोहल्लों में इसकी जानकारी पहुंचाई जाए

- Advertisement -

अमर सिंह बागुल, उदयगढ़
उदयगढ़ में 23 अप्रैल 2022 को कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न होने जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी जोबट राजस्व को दी गई है। स्वास्थ्य शिविर को संपन्न एवं सफल बनाने हेतु आज एसडीएम जोबट देवकीनंदन सिंह द्वारा उदयगढ़ जनपद पंचायत परिसर में जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी के साथ बैठक कर उसे सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

शिविर में ग्राम स्तर तक सभी को इसका फायदा मिले जिससे अधिक से अधिक गरीब इस मेले में आकर स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लें जिसका प्रचार प्रसार ग्राम एवं मोहल्लों में इसकी जानकारी पहुंचाई जाए। एसडीएम द्वारा सचिव व जीआरएस को आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक लोगों के बनवाने के लिए शपथ दिलाई गई। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने की नसीहत दी गई। यदि जो भी ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा कार्य नहीं करने पर अवश्य कार्यवाही करने की बात कही। हर पंचायत से पर डे लगभग 35 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया। इस अवसर पर आज सभा कक्ष में पंचायत सीईओ पवन शाह, नायब तहसीलदार सविता चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती राखी बारिया,  ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अमित कुमार दलाल ने भी स्वास्थ शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसएम सोलंकी जिला व्यापार एवं उद्योग ने भी स्वरोजगार योजना के बारे में बताया। इस अवसर पर समस्त सचिव व ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम कोटवाल सहित जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।