कुदरत का करिश्मा भुट्टे व मूली की शक्ल में नजर आया पंजा, ग्रामीणों में मची हलचल

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विधानसभा 2018 के नतीजे कल आ रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियां तथा बागी निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। विशेषकर कांग्रेस पार्टी अपना वनवास समाप्त करना चाहती है। मतगणना पूर्व एग्जिट पोल जो भी कह रहे हो। मगर ग्रामीणों को विगत महीनों से उम्मीद लगी है कि पंजा आएगा इसका आधार व प्रकृति द्वारा उनके खेत में खड़ी मक्का के पौधे पर एक ही मुद्रा पर पांच उंगलियों की तरह का भुट्टा तथा खेत में खड़ी मूली को उखाडऩे पर पंजे के आकार में निकली मूली को मान रहे हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व मिले यह कुदरती करिश्मा तथा अब चुनाव के एग्जिट पोल के रुझान इस बात को मजबूत करते दिख रहे हैं सच क्या होगा यह कल 11 दिसंबर की शाम तक स्पष्ट होगा।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी