किसानों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए सांसद प्रतिनिधि-डावर

- Advertisement -

आरीफ शेख, चंद्रशेखर आजाद नगर

फसल बीमा योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण किया गया, चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र अंतर्गत 252 कृषक होंगे लाभांवित

 शासन की ओर से कृषकों के कल्याण हेतू अनेक योजनाएं चलाई की जा रही हैं कृषकों को चाहिए उन्हें अपने हित में सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए| प्रदेश की सरकार किसानों के लिए दृढ़ संकल्पित हैं वह खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहती हैं, जिसके लिए फसल बोने से फसल की कटाई तक अनेक योजनाएं कृषकों के हित में चला जा रही हैं | कृषकों की फसल खराब होने से शासन की ओर से फसल बीमा योजना की राशि का भुगतान कृषकों के खाते में किए जाने का आयोजन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा हैं,जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा फसल बीमा की राशि सभी के खाते में शीघ्र पहुंच जाएगी| यह बात सांसद प्रतिनिधि और पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने कृषकों के फसल बीमा योजना के प्रमाण पत्र वितरण के अवसर उपस्थित कृषकों से कहीं|
सांसद प्रतिनिधि डावर ने शासन की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुवे आगामी मक्का, उड़द व धान की उपज को समर्थन मूल्य पर ही विक्रय करने की समझाइश दी|
इस अवसर पर कृषि सहायक संचालक बीएस बघेल ने फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फसल बीमा की राशि तय करने का मापदंड बताया| साथ ही मक्का,उड़द तथा धान के समर्थन मूल्य की जानकारी दी| बघेल ने बताया वर्ष-2019-20 के तहत्
जनपद क्षेत्र के 252 किसानों के खाते में ₹216775 की राशि फसल बीमा योजना के तहत उनके खातों में बतौर नुकसानी प्रदान की जाएगी|
इस अवसर पर सांकेतिक रूप से ग्राम संदा के सुरता भाई लालू, सेजावाड़ा के राम सिंह-रूप सिंह,मनन सिंह थावरिया, नकरिया सिसका, मावसिंह-गुलिया, काकडबारी के रतना वालिया को फसल बीमा राशि के प्रमाण पत्र मौके पर वितरित किए गए| कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि माधौंसिह डावर, जनपद अध्यक्ष कमनाबेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदनसिंह डावर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सुंदरलाल कुमावत, सहायक संचालक कृषि बीएस बघेल,जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजयसिंह वर्मा, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एमएस चंगोड़, बबलू सोलंकी ,सवसिंह अजनार एसएसडीओ उद्यानिकी, कृषि विस्तार अधिकारी सुनील चरपोटा, प्रकाश रावत, दिलीप मेढा,अब्बास जाम्बूवाला सहित क्षेत्र के कृषक मौजूद थे| कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया |आभार वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एमएस चंगोड़ ने माना|