अब नही करना होगा covid रिपोर्ट का कई दिनों तक इंतजार महज इतने मिनटों में कोरोना की रिपोर्ट

- Advertisement -

मयंक गोयल@राणापुर

   बढ़ते मामलों बीच लोगो सेम्पल की जांच देने में कतराते रहते थे रिपोर्ट इतने दिनों में आ रह है कोरोना की रिपोर्ट के लिए कई लोग परेशान होते रहते थे झाबुआ जिले में झाबुआ से 24 से 48 घंटे में रिपोर्ट की जांच आती थी वही जो सेम्पल इंदौर जांच के लिए जाते थे उनकी रिपोर्ट कभी-कभी तो 8 दिन तक नहीं आती थी जिससे कई लोग परेशान रहते थे रिपोर्ट का इंतजार करते रहते थे। लेकिन नतीजों के लिए कई दिनों का इंतजार अब केवल कुछ मिनटों तक का ही रह जाएगा क्योंकि झाबुआ जिले में एक नई किट आई है जिससे महज 30 मिनट के कोरोना जाच की रिपोर्ट आ जाएगी राणापुर में स्वास्थ्य केंद्र पर भी किट उपलब्ध कराई गई है इस कीट का नाम ANTIGEN यह किट आ जाने देरी से सेम्पल की जांच आ रही थी उस परेशानी से  छुटकारा मिलेगा।नई किट से 5 लोगो से सेम्पल लिए जिनकी रिपोर्ट कुछ मिनटों में ही आ गई वह सभी नेगेटीव पाये गए।

इन लोगो सेंपल इस कीट से लिये जायेगे

कोविड के प्रभारी लोकेश दवे ने बताया कि राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड टेस्ट के द्वारा टेंपरिंग प्रारंभ की गई है जिसमें अति गंभीर मरीज या फर्स्ट कांटेक्ट के सैंपल लिए जाएंगे।