कशमीर सा अहसास करवाता ककराना, पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा ककराना

- Advertisement -

Screenshot_2016-08-08-14-58-37 Screenshot_2016-08-08-14-56-28अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
नर्मदा किनारे बसे ककराना में है पर्यटक स्थल बनने की अपार संभावना है। सोंडवा तहसील मुख्यालय से मात्र 20.22 किमी दूर स्थिति ककराना में यदि सरकार व पर्यटन विभाग दे ध्यान तो एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रुप में किया जा सकता है विकसित अभी निजी बोट के सहारे यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारने वर्षभर श्रद्धालु व पर्यटक यहां आते हैं। प्राकृतिक सौन्दर्य से है परिपूर्ण, नर्मदा के बैकवॉटर से बना हुआ है तालाब नुमाकुंड जो यहां आने वालों को कश्मीर सा अहसास होता है। एक घाट पर सड़क के साथ एक हॉटल बन जाए तो यह स्थान पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन सकता है। यात्री अभी यहां पर परिवहन के रुप केवल एक निजी बस सुविधा उपलब्ध है, बाकी समय निजी वाहनों से या किराये के वाहनों से जाना पड़ता है।