एसपी जैन ने छात्र-छात्राओं को कम उम्र में शादी न करने की दिलवाया संकल्प

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
आज शासकीय उच्च माध्यमिक उत्कृष्ट स्कूल उमरकोट रामा में पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत बालक-बालिकाओं को समझाइश दी। कार्यक्रम के दौरान एसपी जैन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष के कम उम्र में न शादी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाकर अपने आपको रोजगार बनाएंगे और नारी शक्ति को आगे का संकल्प दिलवाया। इस दौरान रामा कालीदेवी थाना प्रभारी डांगी और चौकी प्रभारी उमरकोट यादव, प्रधान आरक्षक नरेंद्र परमार, प्राचार्य मुनाफ सैयद, सेप्टा, यादव मेडम, निशा चौधरी मेडम एवं सरपंच उमरकोट मोहन डामोर अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर एसपी जैन ने बच्चों को प्रतियोगिता बुक देते हुए कहा कि सभी बच्चे हर माह प्रतियोगिता बुक को पढ़े और अभी से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाए जिसे आने वाले परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त कर शासकीय पदों पर आसीन हो, हम हर माह बच्चों के लिए करीब 20 प्रतियोगिता बुक भेजी जाएगी।