आकास का वार्षिक अधिवेशन रविन्द्र भवन भोपाल में होगा संपन्न

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास), मध्य प्रदेश का तृतीय स्थापना दिवस समारोह, 2 जून 2019 को रविंद्र भवन, पॉलिटेक्निक चौराहे के सामने, प्रोफेसर कॉलोनी, भोपाल में होने जा रहा है। अलीराजपुर आकास जिला अध्यक्ष टी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस गरिमामय समारोह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है । जिसमें वर्ष 2018-19 में संघ लोक सेवा आयोग या मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग या न्यायिक सेवा की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित तथा खेल, संगीत, नृत्य, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि विधाओं में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अथवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी एवं वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु एक लिंक भी जारी की गई है, जिससे ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, या आकास के जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा, जिला महासचिव भंगुसिह तोमर, नितेश अलावा, रतनसिंह रावत रमेश डावर, नवलसिंह कलेश अलीराजपुर, लालसिह बामनिया जोबट, केशरसिंह बामनिया आजाद नगर (भाबरा) , छगनसिंह डावर कट्ठीवाड़ा, रायसिंह आवासीय सोंडवा से सम्पर्क किया जा सकता है, या सीधे आकास के प्रांतीय कार्यालय H-21, नालंदा परिसर, केसरबाग रोड, इंदौर को भी अपनी डिटेल जानकारी दिनांक 25 मई 2019 तक मेल की जा सकती है, जिससे कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा सके ।

*एक कदम गांव की ओर… वार्षिक पत्रिका हेतु रचनाएं आमंत्रित*
———————————————
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास), मध्य प्रदेश के द्वारा गत वर्ष से वार्षिक पत्रिका *एक कदम गांव की ओर का प्रकाशन किया जा रहा है । इस वर्ष इसके द्वितीय अंक का प्रकाशन आकास के वार्षिक अधिवेशन 2 जून  को होने वाला है। आकास के जिला महासचिव भंगुसिह तोमर ने बताया कि इस हेतु आदिवासी समाज के लेखकों के द्वारा रचनाएं सादर आमंत्रित की जा रही है । जिससे समाज की संस्कृति, साहित्य, रीति-रीवाज, ऐतिहासिक एवं वैचारिक जानकारी प्राप्त की जा सके। अभी तक जो रचनाएं प्राप्त हुई है , उससे ये लगता है, की समाज के बुद्धि जीवियों ने साहित्यिक, ऐतिहासिक जानकारी के साथ ही वैचारिक आंदोलन हेतु चिंतन मंथन करते हुए लेख भेजे हैं। अन्य साथी भी अपने लेख दिनांक 25 मई,l तक आकास टीम या प्रांतीय केकार्यालय को भेज सकते हैं।
आदिवासी समाज साहित्य लिखने और पढ़ने में कम रुचि दिखाता है, इसे दूर करने के लिए समाज के प्रगतिशील व चिंतनशील लोगों के द्वारा साहित्यिक लोगों को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है। हम जो सोचते हैं, और जो घटनाएं हमारे सामने घटित होती है, उसे शब्द के रूप में सजाकर लोगों के सामने लाने का कार्य साहित्यिक लोगों के द्वारा ही किया जाता है ।
इस दिशा में कुछ लोगों द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है, लेकिन वह नाकाफी है । इसलिए साहित्य के क्षेत्र मे और ज्यादा काम करने की आवश्यकता है।
श्री तोमर ने समाज के बौद्धिक एवं रचनात्मक साथियों से विनंती है, कि वह *आकास की वार्षिक पत्रिका एक कदम गांव की ओर हेतु अपनी रचना  25 मई  तक आकास के प्रांतीय कार्यालय एच – 21, नालंदा परिसर, केसर बाग रोड, इंदौर (म.प्र.) अवश्य भेजे ।किसी भी लेख या रचना को पत्रिका *एक कदम गाँव की ओर में जगह देने का निर्णय आकास संगठन के संपादक मंडल का होगा। उनके द्वारा लेख की पूर्ण जाँच की जायेगी और उनके मत पर निर्भर करता है, कि उस लेख को पत्रिका में सम्मिलित किया जायेगा या नही। इस विषय में किसी भी प्रकार का अन्तिम निर्णय आकास संगठन के संपादक मंडल का ही रहेगा।

)