एक्सपायरी दूध-छाछ की थैलियां बड़ी संख्या में खेत में फेंकी

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

हरिजन आवाज फलिया के एक खेत में भारी संख्या में खराब दूध तथा छाछ की थेलिया कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंक दी गई। हमारे प्रतिनिधि को सरदार सिंह परमार ने सूचना दी कि उनके खेत में कोई अज्ञात समय में दूध तथा छाछ की भारी संख्या में खराब थैलियां अज्ञात व्यक्ति फेंक गया है जिन्हें कुत्ते उठाकर खेत में इधर उधर ले जाकर फाड़ रहे हैं तथा पी रहे हैं। हमारे प्रतिनिधि ने जाकर देखा तो पाया कि लगभग 60-70 से भी अधिक श्रेष्ठ कंपनी के दूध तथा छाछ की पैकेट पड़े हुए हैं जिन्हें जानवर उठाकर ले जा रहे हैं। देखने पर स्पष्ट लग रहा था कि पैकेट का दूध तथा छाछ खराब हो चुका है। शायद इसी कारण कोई फेंक गया है यदि यह खराब दूध तथा छाछ आसपास रहने वाले परिवारों के छोटे बच्चे उठाकर पी जाते तो शायद फूड प्वाइजनिंग की घटना हो सकती थी। मगर खेत मालिक की सजगता के कारण बड़ी घटना होने से बच गई आसपास आवासीय भवन होने के बावजूद किसी ने भी पैकेट फेंकने वालों को नहीं देखा है। गौरतलब है कि आम्बुआ में सांची तथा अमूल कंपनी का ही दूध पैकेट में आता है अन्य किसी कंपनी के दूध के पैकेट नहीं आते हैं श्रेष्ठ दूध डेयरी नाम का कोई भी दुर्गन्ध और उत्पादन आंबुआ में नहीं आता है फिर यह उत्पादन यहां कहां से आया तथा कौन लाया यह जांच का विषय हो सकता है।

)