अवैध गौवंशीय पशुओं की तस्करी को लेकर विहिप ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा थाना प्रभारी को ज्ञापन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर में विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के सैकड़ों कार्यकर्ता ने मेघनगर थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का ज्ञापन तहसीलदार व थाना प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मध्य प्रदेश गौवंश वध अधिनियम 2011 संशोधित कानून का पालन नहीं किए जाने से लगातार हो रही गोवंश की तस्करी अवैध परिवहन एवं हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भडक़ाए जाने के आशय से की जाने वाली गौ माता की हत्याओं के अपराध पर प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में विशेष रूप से मालवा प्रांत में प्रतिमाह हजारों की संख्या में होने वाली गौवंश की अवैध तस्करी के अपराधों में पिछले 2 वर्षों से लगातार वृद्धि हो रही है जिस कारण से गौवंश की निर्मल हत्या की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है। साथ ही हिंदू समाज की भावनाओं धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं विराट पीड़ा देने के स्पष्ट उद्देश्य उनके हदय विदारक पीड़ा देने के स्पष्ट उद्देश्य से अनेक स्थानों पर गौ माता की धारदार हथियारों से हत्या कर गौ माता के शव को सार्वजनिक स्थानों पर रखे जाने जैसे अपराध भी अपराधों में भी वृद्धि हुई है । ज्ञापन देने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के दिनेश खतेडिय़ा, भुरु खतेडिय़ा बंटी मावी, रुसमाल भुरिया, लोकेंद्र केवट, नितिन राव कालू सिंह भूरिया प्रियंक चौहान कल्पेश जाटव, अजय राठोर, देवराज सिंह राठौड़, दिलीप डोडियार, दर्पण पंचाल, अक्षय जैन, विशाल मुणावत, कैलाश वसुनिया आदि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नगर थाने पहुंचे वह मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन दिनेश खतेडियाए द्वारा किया गया।