अलीराजपुर जिले के लिऐ 488 करोड की योजना मंजूर

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क ” EXCLUSIVE” 

download (1)

वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिऐ ” अलीराजपुर” जिले की कुल योजना 488 करोड की होगी । साथ ही अलीराजपुर मे झाबुआ कलेक्टोरेट भवन की तज॔ पर कलेक्टोरेट भवन बनेगा । आज इंदौर मे राज्य योजना आयोग की बैठक मे अलीराजनुर जिले के बजट को मैराथन बैठक के बाद अंतिम रुप दे दिया गया है बैठक मे इंदौर कमिश्नर संजय दुबे ओर अलीराजपुर के कलेक्टर शेखर वर्मा सहित जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे । कलेक्टर शेखर वर्मा ने बताया कि जिले के विकास के लिए संतोषजनक बजट आवंटित हुआ है ओर खुशी की बात यह है कि कलेक्टोरेट भवन स्वीकृत हो गया है

झाबुआ कलेक्टोरेट भवन जैसा भवन मंजूर 

शेखर वर्मा - कलेक्टर अलीराजपुर
शेखर वर्मा – कलेक्टर अलीराजपुर

योजना आयोग की बैठक मे अलीराजपुर जिले के कलेक्टर भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी । यह भवन जिला पंचायत के समीप प्रस्तावित जगह पर ही बनेगा ओर दो चरणो मे इसका आवंटन जारी किया जायेगा । झाबुआ के कलेक्टोरेट भवन के नक्शे को मंजूरी दी गयी है ओर यह भवन 23 करोड की लागत का होगा ।

मुख्यमंत्री की घोषणा का बजट आवंटित 

विगत दिनो अलीराजपुर जिले मे मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान सिंचाई परियोजना ओर सडक निर्माण के लिए जो घोषणाऐ की थी उसका बजट भी बैठक मे आवंटित कर दिया गया है