विषाक्त भोजन खाने से हुए पांच लोग बीमार

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट –

IMG-20151001-WA0034 IMG-20151001-WA0035ग्राम उबलड़ मे विषाक्त भोजन खाने से पॉच लोग हुवे बीमार,  बीमारो को 108 से आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य लाया गया.जहॉ पर उपचार  किया के दौरान मरीज सकरू ने बताया कि तीन महिने पहले दिवासा खाने के लिये हम बाजार से बेसन खरीदकर लाये थे।उस बेसन को हमने एक थेली मे रख दिया था. जिसमे जाले भी पड़ गये थे. साफ कर बुधवार शाम को भजिये बनाकर खा लिये जिससे हमारी तबीयत खराब होने लगी। उल्टी दस्त ,चक्कर आने लगे।  कलेक्टर शैखर वर्मा ने  स्थिति का जायजा लेने जोबट एसडीएम शारदा चौहान ,आलिराजपुर शैलेन्द्र हनोतिया  एसडीएम आम्बुआ पहुँचायाँ और स्थिति के बारे मे जाना आम्बुआ के प्रभारी बीएमऔ शुभेन्द्रसिह ने बताया कि ग्राम उबलड़ मे एक ही परिवार के सकरू पिता नानसिह, 45 वर्ष,  नानबु पिता नहारसिह 41 साल, राकेश पिता नानकिया 15 साल, नारलिया पितासकरू 16 साल, एक छौटा बालक बालु पिता केकडा़ 07 साल, . को एम्बुलेंस से यहॉ लाया गया। जिन्है उल्टी दस्त के साथ घबराहट हो रही थी. जिनका उपचार चालु कर दिया गया है. सभी खतरे से बहार है।  उपचार के उपरांत डॉ सिह ने थाना आम्बुआ को लिखित सूचना दी. थाना प्रभारी राम बाबु शर्मा भी अस्पताल पहुचे एवं एमएलसी बनवाकर अपनी कार्रवाई की।  जोबट मंडी अध्यक्ष दैवेन्द्र सोनी को घटना की सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुँचकर मरीजो के हॉल जाने करीबन दौ घंटे ईलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो पर उन्हे घर भेज दिया गया।