रितेश गुप्ता थांदला
नगर परिषद ने देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर आखिर परेशान ग्राहकों की परेशानी समझ ही ली व रोलर के द्वारा न केवल रोड़ सही करवाया बल्कि वहाँ लाईट आदि के भी पर्याप्त प्रबन्ध करवा दिए गए है। आपको बता दे इस प्रतिनिधि ने फटाका व्यापारियों की पीड़ा बताकर शासन प्रशासन को काम करने के लिये मजबूर कर दिया था। विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी स्वयं फटाका विक्रय मैदान पर आकर एसडीएम तहसीलदार व सीएमओ से चर्चा कर व्यवस्थाओ में तत्काल सुधार करने को कहा तभी जाकर सीएमओ अशोक चौहान ने भी मामले की गम्भीरता देख तमाम व्यवस्थाओ को सही कर दिया गया है। फिलहाल फटाका व्यवसायी के चेहरे की चमक लौट आई है व वे बीती बातें भूलकर अपना माल बेचने में लगे है।
)