आम्बुआ में आनंद उत्सव के तहत खेल स्पर्धाएं हुई 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आम्बुआ :- जनपद पंचायत आलीराजपुर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आनंद विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 14 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक आनंद उत्सव के आयोजन किए जाने है।

प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम्बुआ में आज 16 जनवरी को पंचायत प्रांगण में आम्बुआ,अडवाडा,भोरदू,चिचलाना एवं वडी आंगनबाड़ी केंद्रों से कार्यकर्ता, सदस्य पंचायतों के सरपंच,पंच आदि के द्वारा कबड्डी, रस्साकसी,खो खो आदि पारांपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आनंद पूर्वक भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.