खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में विद्युत की नई केबलो का काम चल रहा है जो कि ठेके में है।ठेकेदार की लापरवाही से जो खरडू बड़ी के उमरिया फाटक पर विद्युत पोल से केबल खिंची गई थी वो काफी नीचे लटकती हुई खिंची थी जिसको लेकर लाइन मेन ओर ग्रामीणों ने भी ठेकेदार को अवगत कराया था कि यह जो केबल खिंची गई है वह काफी नीचे है और यह मेन रोड है जहाँ से रात दिन वाहन चलते है कभी भी कोई भारी वाहन आता है तो केबल टूट जाएगी और विद्युत पोल टूट जाएंगे । लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से दिनांक 28 मई को रात्रि में दोनों विद्युत पोल टूट गए जिससे कि विधुत सप्लाई बंद हो गई।गरिमत यह रही कि जब ये हादसा हुआ तो कोई व्यक्ति ओर विद्युत पोल के पास सेलून वालो को गुमटियो थी उस पर यह पोल नहीं गिरा।
