छकतला। कवांट रोड़ हनुमान मंदिर के सामने लगे।विद्युत पोल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इतना नहीं रिवर्स करने में साइड से खड़ी बोलेरो को भी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की डीपी हुई क्षतिग्रस्त। बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो का कांच टूट गया।साइड कवर भी टुटा। टक्कर इतनी डीपी हुई क्षतिग्रस्त, पोल टुटकर लटका। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही। अज्ञात वाहन फरार हो गया।
