जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कल रात में खंडवा बड़ोदा रोड स्थित जैन मंदिर के पास विक्की गिरीश चन्द्र वाणी के गेंहू क्लीन गोडाउन में चोरी हो गई। बदमाश ने पहले आगे शटर का ताला तोड़ने की कोसि कोशिशस की उसके बाद पीछे की दीवार तोड़ कर लगभग 25 से 30 कट्टे गेंहू के चोरी होने की घटना हुई है।
