मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन का त्रिवर्षीय चुनाव संम्पन्न,अशोक पाटीदार प्रांतीय सचिव तो धापूबाई प्रांतीय महिला संगठन सचिव मनोनीत

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन द्वारा प्रांतीय संगठन का चुनाव पाटीदार समाज की धर्मशाला भादवा माता जिला नीमच में सम्पन्न हुआ। प्रांतीय कार्यकारणी में झाबुआ जिले पेटलावद नगर से अशोक शान्तिलाल पाटीदार प्रांतीय सचिव निर्वाचित हुए है। साथ ही प्रांतीय महिला संगठन में रायपुरिया की धापू बाई रामलाल पाटीदार को प्रांतीय महिला संगठन का सचिव चुना गया है। मध्यप्रदेश पाटीदार समाज के संगठन में प्रांतीय सचिव चुने जाने पर दोनों प्रान्तीय सचिवो को जिले के सभी समाज बन्धुवों की ओर से हार्दिक बधाई दी गयी है। अशोक भाई ने कहा कि पाटीदार समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना एवम समाज मे शिक्षा का विस्तार करना है। पेटलावद में आगामी तीन वर्षों के अंदर समाज का एक आवासीय विद्यालय का निर्माण करना मुख्य काम होगा जो समाज के वरिष्ठजनो एवम भामाशाहो के साथ मिलकर करना है। धापू बेन ने संकल्प लिया है कि समाज की महिलाओं में व्याप्त कुप्रथाओं में जैसे घूंघट प्रथा, कपड़ा प्रथा को समाप्त करके परिवार में संस्कार युक्त बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। माताओ को चाहिए कि बेटियो के साथ बेटो को भी संस्कार सिखाये। जिससे लड़के भी व्यसनों से मुक्त होकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करके समाज और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम  पाटीदार बावड़ी एव समस्त जिला कार्यकारिणी सर्वश्री नानालाल पाटीदार, हरिओम भाई, भेरूलाल, जीवन भाई, नाथूलाल, डॉ.नाथूलाल,मोहन भाई, लक्ष्मीनारायण, ईश्वरलाल, गोविन्द पटेल, जीतू भाई, शम्भू भाई, पूर्व जिलाध्यक्ष गेंदालाल, युवा जिलाध्यक्ष राजेश भाई, महिला जिलाध्यक्ष सुभद्रा बेन, नर्मदा बेन आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रान्त प्रतिनिधि हरिराम पाटीदार (शिक्षक) बनी के द्वारा दी गयी और  पाटीदार द्वारा जिले को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रान्त को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

)