अंचल में धूमधाम से मनाई गई सत्यवीर तेजादशमी, चढ़ाए निशान

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम सहित अंचल में सत्यवीर तेजाजी की दशमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। ग्रामीण इलाकों में मान्यता स्वरूप जहरीले जानवरो के काटने पर ताती बांधी जाती है और तेजा दशमी के दिन ही इस ताती को तेजाजी मंदिर पर काटा जाता है। 

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मन्नत वाले ग्रामीण अपने हाथों ने निशान लेकर ढोल बाजो से पहुंचे और मन्नत पूरी की। बस स्टैंड स्थित तेजाजी मंदिर पर आज धर्म मय माहौल रहा ग्रामीणों ने प्रसादी दीप धूप चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। प्रतिवर्ष अनुसार मारुति हिन्द व्यायाम शाला द्वारा आखाड़े का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पहलवानो ने अपनी अपनी प्रतिभावों का प्रदर्शन किया ग्राम में उक्त दोनों आयोजन से ग्राम में आसपास के ग्रामीणों से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुचे जिससे रायपुरिया के बाजार में आज काफी रौनक रही।