बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, बिल किसी और का वसूली किसी और से

- Advertisement -

संजय गांधी, बोरी

यूं तो बिजली विभाग से उपभोक्ताओ को शिकायत होना कोई नई बात नहीं है लेकिन मामला जब सुनने में ही अजीब लगे तो खबर तो बनती है । बोरी में आज बिजली विभाग और उपभोक्ता का एक अजीब मामला सामने आया जब बिजली विभाग के कर्मचारी श्री सोनी ,बाबूलाल सूरजमल के मकान में बिजली का बकाया बिल नही भरने पर कनेक्शन काटने पहुंचे । किरायेदार मयूर सोनी द्वारा कहा गया की आप हर महीने यहां से पैसे ले जा रहे हो और रसीद भी नही दे रहे हो । फिर कैसा बकाया?? बहस सुनकर आसपास के कई व्यक्ति जब वहां इकट्ठा हुए तो पता चला की बिजली विभाग के कर्मचारी ने जो सर्विस नंबर मीटर पर लिखा है और जिसका हर महीने बिल भी वसूल कर रहा है वह वास्तव में उक्त मकान मालिक बाबूलाल जैन का सर्विस नंबर ही नही है । यानी बिजली कंपनी का कर्मचारी किसी और के बिल की हर महीने की वसूली यहां से कर रहा था । और अब जब गलती बिजली विभाग के कर्मचारी की है तो सजा मकान मालिक का कनेक्शन काट कर दी जा रही है जबकि उपभोक्ता बकाया राशि भी पांच दिन में भरने की बात कर रहा है । ग्रामीणों ने जहां उपभोक्ता को 181 पर शिकायत करने की सलाह दी वही उपभोक्ता माननीय कलेक्टर महोदय से झाबुआ लाइव के माध्यम से कनेक्शन वापस जुड़वाने की अपील कर रहा है।