बच्चो को डॉक्टर ,इंजीनियर ही नहीं अच्छा इंसान भी बनाने का प्रयास करे : साध्वी श्री उर्मिला श्रीजी

- Advertisement -

संजय गांधी, बोरी

आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री उर्मिला श्री जी के सानिध्य में आज 31 दिसंबर की रात 8 बजे से विविध भारती कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानशाला के बच्चो एवम महिला मंडल द्वारा किया गया ।

उपरोक्त अवसर पर साध्वी श्री उर्मिला श्री जी ने कहानी के माध्यम से समझाया की यदि हम बच्चो से झूठ बोलेंगे तो बच्चे भी आपके सामने झूठा व्यवहार करेंगे । आज ज्ञानशाला के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी रोचक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया और अपने नाट्य मंचन से समाज को एक संदेश दिया की अपने बच्चो को खूब पढ़ाओ, लिखाओ लेकिन उसके साथ ही उन्हे अच्छा इंसान बनने के संस्कारों से भी पोषित करे। इस अवसर पर साध्वी श्री ज्ञान यशा जी ने दिल की दो बात कहने दो कविता सुनाई । कार्यक्रम की शुरुआत में एकल गीत प्रमिला गांधी ने तो अगली कड़ी में एकल गीत प्रियल मांडोत ने गाया ।सामूहिक गीत का संगान जहां महिला मंडल के द्वारा किया गया तो युवक परिषद अध्यक्ष अंकित गांधी ने गीत और सभा अध्यक्ष लालचंद गांधी,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बाला मूणत व संजय गांधी ने अपने विचार रखे ।साध्वी श्री मृदुल यशा जी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का और साध्वी श्री ऋतु यशा जी ने ज्ञानशाला के बच्चो के कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।