कैबिनेट मंत्री से मिले जिला विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी, मेडिकल कॉलेज की मांग

May

आलीराजपुर। जिला विकास संघर्ष समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिले की समस्याओं का निराकरण और विकास को लेकर बिंदूवार जानकारी दी गई।

ज्ञापन में मांग रखी कि आलीराजपुर में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने की मांग की। समिति के सदस्याें ने बताया इसके लिए 50 एकड़ शासकीय भूमि ग्राम कोटबू में उपलब्ध है। इसके अलावा खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे आलीराजपुर नगर के मध्य से गुजरता है, जिससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। इसलिए बायपास निर्माण की मांग की। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय, लॉ कॉलेज, कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग भी रखी। पूरे सोंडवा ब्लॉक में कृषि सिंचाई के लिए नर्मदा का जल लाने के लिए प्रोजेक्ट बनाने की मांग भी की। सोंडवा ब्लॉक में पवन ऊर्जा संयंत्र प्रोजेक्ट, दूध डेयरी प्राजेक्ट की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मंत्री चौहान ने समिति पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग, सुझाव और आपसी विचार-विमर्श के साथ जिले में चहुमुखी विकास किया जाएगा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर, महासचिव खुर्शीद अली दीवान, आशुतोष पंचोली, ईसामुद्दीन कॉन्ट्रेक्टर मौजूद थे।