चमत्कारिक महादेव मंदिर का भंडारा कल, हजारों भक्त पहुंचेंगे भंडारे में

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट

नानपुर से 5 किलो मीटर दूर ग्राम सेजगाव में कल विशाल भंडारा रखा गया है जिसमे अन्य जिले से भी भक्त पहुंचेंगे। गौरतलब है कि धार जिले व बड़वानी जिले के भक्त हर वर्ष आते है इस मंदिर में भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है पूरे अलीराजपुर जिले का एक मात्र यह मंदिर छोटे अमरनाथ मन्दिर से कम नही है इस मंदिर के नीचे त्रिवेणी संगम भी मिला हुआ है पहाड़ो के बीचों बीच बना महादेव के मन्दिर को प्राकतिक जल धाराओं से अभिषेक होता है जबकि मन्दिर के ऊपर कोई पानी का स्त्रोत नही है झरने के रूप में 12 महीने पानी बहता है मन्दिर के पास जिससे भक्तो के लिए चमत्कार से कम नही है इस भंडारे में नगर सहित आसपास से सेकड़ो आदिवासी भी मन्नत या दर्शन करने आते है। राजू राठौड़, गबु राठौड़, रमेश चंद वाणी, तरुण,  जितेंद्र,  कमलेश,  वीरेंद्र पटेल, रवि आदि लोगो का सहयोग सरहानीय है।