संगीतमय प्रभात फेरी एवं महाआरती के साथ होगा नव वर्ष का स्वागत

- Advertisement -

थांदला। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परंपरागत रूप से युवा रामायण मंडल के तत्वावधान में स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर थांदला से प्रातः 5:30 बजे नौ दिवसीय हरि नाम संकीर्तन प्रभात फेरी का आयोजन कल दिनांक 30 मार्च बुधवार प्रातः बेला से संपन्न होगा l
इस अवसर पर स्थानीय मठ वाला कुआं चौराहा अंबिका माता मंदिर पर प्रातः सामूहिक महाआरती 6:30 बजे संपन्न होगी
युवा रामायण मंडल के विपुल आचार्य शुभम नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी का यह 25 वा वर्ष है l प्रभात फेरी के पश्चात बड़े राम जी मंदिर पर नियमित रूप से नीम शरबत प्रसादी का वितरण भी 9 दिनों तक किया जावेगा l चैत्र नवरात्रि में नीम शरबत के सेवन का भी विशेष महत्व है l जिसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है l नौ दिवसीय राम जन्मोत्सव दिनांक 30 मार्च को भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा एवं जन्मोत्सव आरती के साथ संपन्न होगा l
उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में स्थानीय हनुमान मंदिर बावड़ी पर प्रातः 6:00 सामूहिक रूप से उगते सूर्य को अर्घ्य देकर नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा l
दोपहर में निकलेगी विशाल भगवा वाहन रैली
राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में दोपहर 3:00 बजे स्थानीय हनुमान मंदिर बावड़ी से भव्य भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें मातृशक्ति माताएं बहने भगवा पताका एवं पगड़ी के साथ अपने दोपहिया वाहनों से बड़ी संख्या में सम्मिलित होगी उक्त वाहन रैली नगर के समस्त मार्गो से होते हुए पुणे हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां पर इसका समापन होगा l