वन वीक फ़ॉर नेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे 350 एमबीबीएस छात्र, गाँव गाँव में हो रही बैठकें

शिवगंगा झाबुआ के सहयोग से झाबुआ में करेंगे 7 दिवसीय शिविर

- Advertisement -

विपुल पांचाल @ झाबुआ Live 

सेवांकुर भारत संस्था द्वारा आयोजित यह वार्षिक शिविर देश भर के एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए एक एक सुअवसर होता है। सेवांकुर भारत, महाराष्ट्र के सेवाभावी चिकित्सकों द्वारा संचालित एक प्रकल्प है जिसके तहत वे प्रतिवर्ष देशभर के मेडिकल छात्रों को 7 दिन के लिए किसी ग्रामीण अथवा जनजाति क्षेत्र में शिविर के लिए ले जाते हैं। सेवांकुर भारत के संयोजक डॉ नितिन गादेवाड़ बताते हैं कि इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थी जीवन में ही छात्रों के मन में सेवाभावना के प्रस्फुटन का वातावरण देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने देश के गाओं की वास्तविक परिस्थिति की अनुभूति विद्यार्थी जीवन में ही ले सकेंगे और अपने चिकित्सक एवं सामाजिक जीवन में संकल्पित हो सकेंगे। इसी उद्देश्य से इस वर्ष का यह शिविर झाबुआ में शिवगंगा संस्था के सहयोग से आयोजित होने जा रहा है।

शिवगंगा के स्वास्थ्य जाँच शिविरों के प्रभारी हरीसिंग सिंगाड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 300 एमबीबीएस छात्र-छात्राएँ एवं 50 चिकित्सक शामिल रहेंगे। कुल 18 टोलियों में यह समूह, 34 गाँव में रहेंगे और 17 पंचायतों में 26 मार्च को स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाएंगे। 34 गाँव में शिवगंगा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी विद्यार्थियों के रुकने, ग्राम भ्रमण एवं मेडिकल कैम्प की व्यवस्थाएँ की जा रही है।

*कार्यक्रम*
23 मार्च : आगमन
24-25 मार्च : शिवगंगा गुरुकल धरमपुरी
26 मार्च : 17 पंचायतों पर स्वास्थ्य जाँच शिविर
27 मार्च : हाथीपावा पर सामूहिक हलमा
28 मार्च : शिवगंगा गुरुकुल धरमपुरी में अनुभूति कथन 29 मार्च : इंदौर में माननीय राज्यपाल महोदय और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री हर्ष चौहान की उपस्थिति में समारोप

*प्रशासन का भी सहयोग*
जिला कलेक्टर ने जिला पंचायत एवं चिकित्सा विभाग को स्वास्थ्य जाँच शिविर में सहयोग के लिए निर्देश जारी किये हैं। 27 मार्च, को हाथीपावा पर होने वाले सामूहिक हलमा में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे।

*राज्यपाल महोदय की उपस्थिति में समापन*
29 मार्च को प्रातः सभी विद्यार्थी शिवगंगा गुरूकुल धरमपुरी से इंदौर में प्रस्थान करेंगे। समापन राज्यपाल महोदय व अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष के समक्ष अपनी अनुभूतियां साझा करेंगे।

गत 5 वर्षों से स्वास्थ्य विषय को लेकर शिवगंगा सतत कार्य कर रही हैं। स्वच्छ गाँव-स्वस्थ परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष परिवार फलदार वृक्ष लगा रहे हैं व स्वच्छता व स्वास्थ्य विषय को लेकर जागरूकता कर रहे हैं।
कोरोना के दूसरी लहर के समय शिवगंगा के 3000 कार्यकर्ताओं ने 920 गाओं में 40 हज़ार मेडिकल किट वितरित किये। इस अभियान के बाद शिवगंगा के प्रकल्प स्वच्छ गाँव-स्वस्थ परिवार द्वारा स्वस्थ झाबुआ रोगी सहायता केंद्र द्वारा झाबुआ, दाहोद व इंदौर एम वाई में परिजनों को उचित उपचार लेने हेतु सहयोग करते हैं।