जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के सामने गहराया आर्थिक संकट : सांसद जीएस डामोर को ज्ञापन सौंप की कार्ययोजना बनाए जाने की मांग

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं स्टूडियो के व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक आवेदन सांसद जीएस डामोर को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि देश समेत जिले में भी महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से आउटडोर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व अन्य सारे मांगलिक कार्यक्रमों की बुकिंग निरस्त हो चुकी है, जिससे फोटोग्राफी से जुड़े लोगों का जीवन यापन करने कठिन होकर वे आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। कई फोटोग्राफरों अपने परिवार के साथ किराये मकान के साथ-साथ दुकानें भी किराये पर ले रखी है, साथ दी वीडियोग्राफी की दुकानें संचालित करने के लिए बैंकों से कर्ज ले रखा है, और लॉकडाउन से उनका धंधा पूरी तरह से चौपट हो चुका है और आर्थिक परेशानियों में घिर मानसिक व आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। इस संबंध में फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक नीमा झाबुआ, अंकित जैन जिला प्रभारी, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पिटोल भूपेन्द्र नायक, सचिव देवेंद्र जैन, सह सचिव विकास बैरागी, कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, संरक्षक संजय छाजेड़, संरक्षक शब्बीर बोहरा, प्रवक्ता श्याम त्रिवेदी, समन्वयक राजू डामोर, प्रभारी झाबुआ घनश्याम भाटी, प्रभारी पेटलाव मोहन पडियार, प्रभारी थांदला रितेश गुप्ता, प्रभारी मेघनगर मनोहरसिंह बेस, प्रभारी पारा राज सरतलिया, प्रभारी कल्याणपुरा तिलक मालवीय आदि ने फोटोग्राफर व्यवसायियों के लिए कोई ठोस योजना बनाकर उसे अमलीजामा पहनाया जाए ताकि फोटोग्राफी व्यवसायी अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।